भोपाल। संचालक, कौशल विकास द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय एवं निजी आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग के लिए आवेदक 30 सितम्बर, 2022 तक नवीन रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व में किए गए रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार कर सकते है।
पहले आओ-पहले पाओ राउण्ड के तहत् किसी भी शासकीय संस्था में स्वयं उपस्थित होकर इच्छित व्यवसाय की च्वाईस फिलिंग अनुरूप रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रवेश प्राप्त कर सकते है। आवेदकों को निजी आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए च्वाईस फिलिंग करना एवं दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य है।
भोपाल में जैविक हाट बाजार
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संभागस्तरीय जैविक हॉट बाजार का आयोजन 25 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से शासकीय गुलाब उद्यान लिंक रोड नंबर 1, पर किया जायेगा। सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया है कि जैविक हॉट बाजार में जैविक उत्पादों का क्रय-विक्रय किया जायेगा।