मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया) में अनाधिकृत रूप से उपस्थित होकर नवनियुक्त शिक्षकों को आंदोलन के लिए भड़काने और प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने वाले शिक्षक नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। सबसे पहले खरगोन में शिक्षक कर्मचारी नेता जगदीश यादव को सस्पेंड किया गया है।
खरगोन कलेक्टर ने प्राथमिक शिक्षक एवं कर्मचारी नेता जगदीश यादव को सस्पेंड किया
कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य विभाग जिला खरगोन से जारी आदेश क्रमांक 7758 दिनांक 4 सितंबर 2022 के अनुसार कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकाराखण्ड सेगांव के पत्र दिनांक 04.09.2022 के अनुसार विकासखण्ड सेगांव में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्री जगदीश यादव, शा. प्राथमिक विद्यालय बाडयापुरा बिना अनुमति के मुख्यालय त्याग कर भोपाल प्रवास पर होना पाया गया।
जहां इनके द्वारा नव नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक / माध्यमिक शिक्षक के एक दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित रह कर नवनियुक्त शिक्षकों को आंदोलन/हडताल हेतु भड़काना, अनर्गल बाते करना, शासकीय योजनाओं की गलत तरीके से आलोचना किया जाना, आंदोलन की धमकी देना, बिना अधिकार के प्रेस में बोलना पाया गया है जो कि अनुशासनहीनता का प्रतीक होकर मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरित होने से म.प्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत श्री जगदीश यादव, प्राथमिक शिक्षक शा. प्राथमिक विद्यालय बाडंयापुरा, विकासखण्ड सेगांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।