भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में 20 सितंबर यानी मंगलवार को 6 घंटे बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस करेगी। कटौती से रोहित नगर, शाहजहांनाबाद, सिंधी कॉलोनी, अर्जुन नगर समेत कई इलाके प्रभावित रहेंगे।
जानकारी के अनुसार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई बंद रखी जाएगी। सेंचुरी डीलक्स, निखिल निरूपम रॉयल, रोहित नगर फेस-3, रोजवुड इंक्लेव, सागर ईडन गार्डन, फॉरच्यून कस्तूरी, सिंधी कॉलोनी, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, भोपाल टॉकीज चौराहा, मॉडल ग्राउंड, अशोका कॉलोनी, हमीदिया रोड, मलिक मार्केट, देवकी नगर, पन्ना नगर, सात दुकान, फिजा कॉलोनी, नर्मदा भवन, प्रियदर्शिनी नगर, पठान मोहल्ला, जय भीम नगर, रवींद्र कॉलेज एरिया, वन भवन के आसपास, अर्जुन नगर, गिरधर परिसर, अवंतिका होम्स, जेके टाउन, विनीत कुंज एवं आसपास के इलाके शामिल हैं।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन J K TOWN से निकलने वाले फीडर JK TOWN-1 DOM पर दिनांक 20-09-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 09:00 AM से शुरू हो कर 03:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन BADABAG से निकलने वाले फीडर Malik Mkt पर दिनांक 20-09-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 10:00 AM से शुरू हो कर 03:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन BADABAG से निकलने वाले फीडर Model Ground पर दिनांक 20-09-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 10:00 AM से शुरू हो कर 03:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन BADABAG से निकलने वाले फीडर Pari park पर दिनांक 20-09-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 10:00 AM से शुरू हो कर 03:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन TULSI NAGAR से निकलने वाले फीडर SEWA SADAN पर दिनांक 20-09-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 09:00 AM से शुरू हो कर 03:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन TULSI NAGAR से निकलने वाले फीडर Priydarshani पर दिनांक 20-09-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 09:00 AM से शुरू हो कर 03:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन CORAL WOODS से निकलने वाले फीडर SANGRILA पर दिनांक 20-09-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 10:00 AM से शुरू हो कर 03:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन KRISHI MANDI से निकलने वाले फीडर Fiza colony पर दिनांक 20-09-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 09:00 AM से शुरू हो कर 02:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन KAROD से निकलने वाले फीडर Devki nagar पर दिनांक 20-09-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 09:00 AM से शुरू हो कर 02:00 PM तक रहेगी।