BHOPAL NEWS- 4 सितंबर को आम जनता, यात्री बस और शिक्षकों के लिए ट्रैफिक प्लान

Bhopal Samachar
डीसीपी भोपाल ट्रैफिक की ओर से बताया गया है दिनांक 04.09.2022 को गोविन्दपुरा भेल दशहरा मैदान में "शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान आवश्यकतानुसार प्रातः 09:00 बजे से मार्ग, पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:- 

4 सितंबर को भोपाल में आम जनता के लिए डायवर्सन (ट्रैफिक रूट)

• महात्मागांधी चौराहे से कैरियर कॉलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नम्बर 6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतकब्रिज की ओर जा सकेंगे।
• इसी प्रकार चेतक ब्रिज से महात्मा गांधी चौराहे की ओर जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट प्वाईंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नम्बर 06, बरखेड़ा मार्केट महात्मागांधी चौराहे की ओर जा सकेंगे।
• आईटीआई तिराहे से कैरियर कॉलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाले दुपहिया / जीप कार - वाहन यातायात सिक्यूरिटी लाईन चौराहे से पहले एन-2 सेक्टर श्रीधी दुध पार्लर तिराहे से सावतिका पेट्रोलपंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।
• आईटीआई तिराहे से सिक्यूरिटी लाईन चौराहे की ओर माध्यम / भारी माल वाहक वाहन / कार्यक्रम में शामिल होंने वाली बसों के अतिरिक्त अन्य बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेंगा। 
• पिपलानी तिराहे से महात्मागांधी चौराहे की ओर महात्मागांधी चौराहे से कैरियर कॉलेज की ओर, आईटीआई तिराहे से सिक्यूरिटी लाईन चौराहे की ओर कार्यक्रम में आने वाले मध्यम और बडी बसों के अलावा शेष अन्य मध्यम और भारी वाहन इस मार्ग पर नहीं जा सकेंगे। 
• कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अलावा शेष अन्य भारी और मध्यम वाहन पिपलानी तिराहे से आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा होकर आईएसबीटी होशंगाबाद रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे। 

02. यात्री बसों का डायवर्सन आवश्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगा:

• सागर छतरपुर दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, चौपड़ाकला, भानपुर चौराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राईज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड अथवा इंदौर की ओर आवागमन कर सकेंगी। 
• इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 
• गुना राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा। 

03. शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग

• मंडीद्वीप की ओर से आने वाले वाहन 11 मील, पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप महात्मागांधी तिराहा होते हुए सदभावना चौक पर आगंतुकों को उतारकर दशहरा मैदान पूर्वी भाग में बस पार्किंग की जायेंगी।
• बिलखिरिया की ओर से आने वाले बस वाहन पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मागांधी तिराहा होते हुए सदभावना चौक पर आगंतुकों को उतारकर दशहरा मैदान पूर्वी भाग में बस पार्किंग की जायेंगी।
• सूखीसेवनिया की ओर से आने वाले बस वाहन चौपड़ा बायपास से पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मागांधी तिराहा होते हुए सदभावना चौक पर आगंतुकों को उतारकर सदभवना चौक से गेट नम्बर-6 चौराहा, गुलाब उद्यान तक रोड के किनारे रिक्त स्थान पर पार्क हो सकेंगे।
• परवलिया की ओर से आने वाले बस वाहन मुबारकपुर बायपास से लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा बायपास से पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप महात्मागांधी तिराहा होते हुए सदभावना चौक पर आगंतुकों को सदभवना चौक पर उतारकर नटराज टाकीज बस पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
• बैरसिया इंटखेडी की ओर से आने वाले बस वाहन लाम्बाखेड़ा, चौपडा बायपास, पटेल नगर से पिपलानी पेट्रोल पंप महात्मागांधी तिराहा होते हुए सदभावना चौक पर आगंतुकों को सदभवना चौक पर उतारकर नटराज टाकीज बस पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
• बोर्ड ऑफिस की ओर से आने वाले बस वाहन चेतकब्रिज, सावंतिका पेट्रोल पंप से सिक्यूरिटी लाईन पर आगंतुकों का उतारकर सिक्यूरिटी लाईन से सदभवना चौक तक रोड के किनारे रिक्त स्थान पर बस वाहन पार्क कर सकेंगे ।

• पुराने शहर की ओर से आने वाले बस वाहन पुल बोगदा, प्रभात पेट्रोल पंप, आईटीआई तिराह से सिक्यूरिटी लाईन पर आगंतुकों को उतारकर सिक्यूरिटी लाईन से सदभवना चोक तक रोड के किनारे रिक्त स्थान पर बस वाहन पार्क कर सकेंगे।

• कार्यक्रम में आने वाले चार पहिया वाहन (कार / जीप) कार्मल कान्वेंट के सामने, दशहरा मैदान पवेलियन के सामने और पीछे तथा दशहरा मैदान के पश्चिमी भाग में निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी। 

किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होने पर ट्रैफिक पुलिस, भोपाल यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर सूचना दे सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!