मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के साथ ही ऑनलाइन नामांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे पहले तक नामांतरण के लिए लोगों को रजिस्ट्री के बाद नगर निगम के वार्ड ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे।
भोपाल में रजिस्ट्री के साथ नामांतरण की प्रक्रिया
- ग्राहक रजिस्ट्री के समय स्लॉट बुक करते हैं। इसी समय रजिस्ट्री विभाग में पंजीकृत वेंडर के पास नगर निगम द्वारा नामांतरण के लिए निर्धारित राशि जमा कर रजिस्ट्री उपरांत निगम के पोर्टल पर रजिस्ट्री की सॉफ्ट कॉपी के साथ आवेदन लगाया जा सकेगा। वेंडर द्वारा नामांतरण राशि 2500 रुपए ली जाकर पोर्टल पर प्रोसेस की जाएगी।
- इस ऑनलाइन आवेदन पर नगर निगम के संबंधित जोनल अधिकारी 15 दिवस अवधि का आपत्ति इश्तेहार जारी करेंगे।
- ऑनलाइन अवधि उपरांत विधिवत कार्रवाई कर नगर निगम के संबंधित जोनल अधिकारी द्वारा ऑनलाइन ही नामांतरण आदेश जारी किया जाएगा, जो आवेदक/नागरिक घर बैठे सुगम पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।
- नागरिक (क्रेता) को नामांतरण करने किसी भी जोन या वार्ड कार्यालय जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।