आजाद शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया, BHOPAL में रैली निकालेंगे- NEWS TODAY

मंडला
। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अधक्ष संतोष सोनी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के शिक्षक 13 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। वह भोपाल में रैली निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने जाएंगे और अपनी मांग एवं समस्या बताएंगे। 

मध्य प्रदेश आजाद अध्यापक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सोनी का दावा है कि जिले में 1000  शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने का आवेदन दे दिया है। यह संख्या अगले दो दिन में बढ़कर  2 हजार हो जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल ने रविवार को राजधानी में मीडिया से  कहा कि दो बार सरकार ने शांतिपूर्ण आंदोलन भी नहीं करने दिया। इस बार तीन स्थानों पर धरना-प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। अनुमति मिली तो ठीक, वरना आंदोलन तो होगा। ज्ञात हो कि इसी दिन से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है।

एक लाख अध्यापक शिक्षक भोपाल में जुटेंगे, संगठन का दावा

संतोष सोनी ने बताया कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 13 सितंबर को जिले से लगभग ढाई हजार अध्यापक शिक्षक अपनी मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन करेंगे इसी प्रकार पूरे प्रदेश से लगभग एक लाख अध्यापक शिक्षक भोपाल में जुटेंगे। 

जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछले सालों में हजारों शिक्षकों का निधन होने से पद खाली हुए हैं। इन पदों पर उनके स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जानी है, पर ऐसी शर्तें रख दी हैं कि नियुक्ति नहीं हो सकती। किसी शिक्षक को पहले से पता नहीं था कि उसकी मृत्यु हो जाएगी। पता होता तो वह अपने बेटे, पत्नी, बेटी को बीएड-डीएड कराकर रखता। सरकार बीएड-डीएड ही मांग रही है। वहीं वर्ष 2006 से 2010 के बीच नियुक्त शिक्षकों को वर्ष 2018 से 2021 में क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान दिया जाना था, जो नहीं दिया। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को पांच सौ से दो हजार रुपये पेंशन मिलेगी। जिससे परिवार का भरण-पोषण नहीं किया जा सकता है। इसलिए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश में अध्यापक से शिक्षक बने कर्मचारियों की संख्या दो लाख 87 हजार है। 

सूखी सेवनिया से उठाएंगे झंडा
संतोष सोनी ने बताया कि विदिशा से ध्वज यात्रा निकाली थी। पांच मई को हमने मुख्यमंत्री के सलाहकार शिव चौबे के 15 दिन में मांगें पूरी करने के आश्वासन पर सूखी सेवनिया स्थित राम-जानकी मंदिर में ध्वज रखा है। अब वहीं से ध्वज उठाएंगे और आगे बढ़ेंगे। हम मुख्यमंत्री से मिलने आ रहे हैं। ताकि हर बात साफ हो जाए। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2021 में हमने मनोकामना यात्रा निकाली थी। सरकार ने उसका भी समापन नहीं होने दिया था। शिक्षकों ने आरपार का मन बना लिया है 13 से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });