मध्यप्रदेश में सीहोर कलेक्टर द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। बताया है कि कोलार बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। कोलार डैम का एक गेट खोल दिया गया है। आम नागरिक कोलार नदी, कोलार बांध एवं कोलार नहर के आसपास ना जाएं। इससे प्रभावित होने वाले इलाके के लोग सावधान रहें।
उल्लेखनीय है कि मानसून वाले बादल इस समय हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में हैं परंतु तमिलनाडु के आस पास वाले समुद्री इलाके से बादलों का एक दल मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। इसके कारण कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हो रही है। कोलार डैम पहले से ही फुल टैंक लेवल के आसपास था। इस बारिश के कारण एक बार फिर से जलस्तर बढ़ गया है।
मध्य प्रदेश के इन इलाकों में बारिश की संभावना
राजगढ़, आगर, उज्जैन, इंदौर, देवास, नीमच, मंदसौर, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, शाजापुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जंन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा कई स्थानों पर/ भारी वर्षा कुछ स्थानो पर/आकाशीय बिजली होने की संभावना है।