BHOPAL NEWS- सभी गांव में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा

भोपाल
। बंजर होती जमीन और गर्म होती जलवायु को बचाने के लिए अपने जन्म दिवस 17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में आ रहे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का भोपाल जिले के सभी गांव में लाइव टेलीकास्ट होगा।

इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा एवं जनपद पंचायत बैरसिया को निर्देश जारी किए है।

श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में व्यापक रूप से स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण भी कराया जाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत एवं स्व-सहायता समूहों के सरपंच, उप सरपंच एवं सदस्य को भी कार्यक्रम की सूचना दी जाए।

श्री ऋतुराज सिंह ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत सैच्युरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 17 सिंतबर 2022 से 31 अक्टूबर तक शिविरों के माध्यम से विशेष अभियान चलाए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });