मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संचालित हाई प्रोफाइल बिल्लबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल की बस में सिर्फ दिखाने के लिए सीसीटीवी कैमरा की जानकारी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को तलब कर लिया। उन्होंने कहा कि कितना भी बड़ा स्कूल हो, कड़ी कार्रवाई करें।
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि सभी स्कूल बसों के ड्राइवरों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए। यदि वह नशा करते हैं तो उन्हें स्कूल बस के लिए डिसक्वालीफाई किया जाए। सभी स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएं और सुनिश्चित किया जाए कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो रहा है। जहां भी गड़बड़ी मिले कार्रवाई करें। स्कूल संचालकों में क्लियर मैसेज जाना चाहिए। गलती करेंगे तो सजा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मध्य प्रदेश के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों की बसों में सीसीटीवी कैमरे नहीं है। कुछ स्कूलों ने तो कार्रवाई से बचने के लिए अपनी ही बसों को अनुबंधित बस के रूप में दर्ज कर लिया है। खबर तो यह भी है कि जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राइवेट स्कूलों से नियमित रूप से रिश्वत वसूली की जाती है। बदले में प्राइवेट स्कूलों की जांच नहीं की जाती और संकट के समय साथ दिया जाता है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि उन्होंने प्रातः 7:00 बजे बुलाई आपात बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि भोपाल के एक निजी स्कूल की बस में बेटी के साथ हुई वारदात विश्वास को हिला देने वाली घटना है। माता-पिता अपने बच्चों को भरोसे पर स्कूल भेजते हैं, यह भरोसा बनाए रखना स्कूल प्रबंधन का दायित्व है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल के सभी स्कूलों के ड्रायवरों तथा बसों में चलने वाले स्टाफ का परीक्षण हो। अपराधी रिकॉर्ड और चारित्रिक रूप से दोषी व्यक्तियों को ना रखा जाए। इस स्टाफ के प्रशिक्षण और कानूनी प्रावधानों के संबंध में कार्यशाला आयोजित की जाएं।
इसके साथ ही बच्चों और पालकों में पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के संबंध में जागरूकता और जानकारी पर केन्द्रित प्रशिक्षण सभी शासकीय और निजी शालाओं में आयोजित किए जाएं। पुलिस भी पालकों और समाज के साथ प्रभावी तरीके से इस विषय पर संवाद करें।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज प्रात: निवास पर आयोजित बैठक में पशुओं में लम्पी वायरस की प्रदेश में स्थिति की समीक्षा की। प्रदेश में लम्पी वायरस की स्थिति पर लगातार दृष्टि रखी जाए। इसको फैलने से रोकने के लिए हर स्तर पर आवश्यक प्रयास करें। pic.twitter.com/67kPTEkSig
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 15, 2022