मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब ई-बाइक किराए पर मिलेंगी। यह खबर भोपाल में डेली अप डाउन करने वाले लोगों के लिए काफी अच्छी हो सकती है। उन्हें रेलवे स्टेशन की पार्किंग में अपनी बाइक को लावारिस नहीं छोड़ना पड़ेगा।
सबसे पहले भोपाल में 50 ई बाइक हाई है। इन्हें बोट क्लब पर पार्क किया गया है। फिलहाल इनका किराया तय नहीं किया गया है लेकिन वो पेट की तरह दिखाई देने वाली यह ई बाइक एक बार में 45 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसकी स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने और थोड़ा बहुत सामान ले जाने की काम आएगी।
लोग इसे एक स्टैंड से किराए पर लेंगे और दूसरे स्टैंड पर वापस कर सकते हैं। साइकिल की तरह यह ई-बाइक भी मोबाइल एप्लीकेशन से अनलॉक होगी। स्टैंड पर बैटरी रखी होगी जिसे बदला जा सकता है। स्मार्ट सिटी कंपनी फिलहाल ट्रायल कर रही है। यदि लोगों को यह पसंद आई तो और खरीदी जाएंगी।