कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि नवीन परिसीमन के अनुसार जिले में 35 नवीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएगी।
श्रीमती नरवरिया ने बताया कि तहसील हुजूर के अंतर्गत 19 ग्राम पंचायत जिसमें छावनी, पठार, पाटनिया, समसगढ़, पडरियासांकल, डोब, पिपलियाबाजखां, महाबडिया, छापरी, शाहपुर, बरोडी हज्जाम, बीनापुर, मुबारकपुर, बिशनखेड़ी, गुराड़िया, झागरियाखुर्द, अरेडी, मैंडोरा, पिपलियारानी और खुरचनी ग्राम शामिल हैं। तहसील बैरसिया के अंतर्गत 16 ग्राम पंचायत जिसमें उमरिया, रावतपुरा, मानाकुण्ड, मलकारी, पसैया, गोडीपुरा, रानीखजूरी, बम्होरा, मनख्याई, झिरनियां, कढैयाखोह, नरेलाबाज्याफ्त, हिरनखेड़ी, पीपलखेड़ी, रोझिया बाज्यापत और खादमपुर ग्राम शामिल हैं।
इच्छुक और पात्र संस्थाएं उक्त ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए वेबसाइट https:/rationmitra.nic.in/Newsshop/public/EstCmpRegistration.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर नियत है।