Bhopal Rojgar Samachar- सरकारी नौकरी नहीं तो क्या कोऑपरेटिव बेस्ट प्राइस शॉप शुरू कीजिए

Bhopal Samachar
यदि आप सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में सफलता नहीं मिल पाई है तो मध्य प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा संचालित कोऑपरेटिव बेस्ट प्राइस शॉप शुरू कीजिए। यह काम भी एक प्रकार से परमानेंट जॉब जैसा है। इसमें ना तो ग्राहकों का इंतजार करना पड़ता है और ना ही घाटा होने की संभावना है। महीने की फिक्स इनकम बन जाती है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि तहसील हुजूर के अंतर्गत 19 ग्राम पंचायत जिसमें छावनी, पठार, पाटनिया, समसगढ़, पडरियासांकल, डोब, पिपलियाबाजखां, महाबडिया, छापरी, शाहपुर, बरोडी हज्जाम, बीनापुर, मुबारकपुर, बिशनखेड़ी, गुराड़िया, झागरियाखुर्द, अरेडी, मैंडोरा, पिपलियारानी और खुरचनी ग्राम शामिल हैं। तहसील बैरसिया के अंतर्गत 16 ग्राम पंचायत जिसमें उमरिया, रावतपुरा, मानाकुण्ड, मलकारी, पसैया, गोडीपुरा, रानीखजूरी, बम्होरा, मनख्याई, झिरनियां, कढैयाखोह, नरेलाबाज्याफ्त, हिरनखेड़ी, पीपलखेड़ी, रोझिया बाज्यापत और खादमपुर ग्राम शामिल हैं। सभी पंचायतों में सहकारी उचित मूल्य की दुकान खोलना है।

इच्छुक और पात्र संस्थाएं उक्त ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए वेबसाइट https:/rationmitra.nic.in/Newsshop/public/EstCmpRegistration.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर नियत है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!