Barkatullah University, Bhopal ने शैक्षणिक पदों बैकलॉग की पूर्ति हेतु (Backlog Vacancy) विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीबीए फर्स्ट ईयर परीक्षा हेतु आवेदन की तारीख घोषित कर दी है।
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय ने विज्ञापन क्रमांक 2087 द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2022 को शैक्षणिक पदों (बैकलॉग) की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा रिक्त बैकलॉग के आरक्षित पदों पर सीधी भर्ती के लिए अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रिक्त शैक्षणिक पदों का श्रेणीवार विवरण, आवेदन प्रपत्र, अर्हताएं, सामान्य नियम एवं शर्तें विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
BU BHOPAL BBA 1st Year Online Application Dates
इसी के साथ बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल ने BBA प्रथम वर्ष (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) परीक्षा 2021-22 के परीक्षा आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी की है, जो कि केवल टेक्नोक्रेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड साइंस भोपाल के छात्रों के लिए ही है।
BBA 1st Year वार्षिक पद्धति की मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन से भरे जाने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2022 है। जबकि विलंब शुल्क ₹300 के साथ 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2022 तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। विशेष विलंब शुल्क ₹1000 के साथ 7 अक्टूबर 2022 से परीक्षा प्रारंभ होने से 3 दिन पहले तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं।