ग्वालियर। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज होने वाली शिकायतों के निराकरण में विभागीय अधिकारियों द्वारा लापरवाही के कारण ग्वालियर की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है और इससे पहले की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के टारगेट पर आए, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि जो भी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्वालियर जिले में सीएम हैल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है।
सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे अपने-अपने विभाग में दर्ज शिकायतों का निराकरण न केवल निर्धारित समय में बल्कि संतुष्टिपरक करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले, एडीएम श्री एच बी शर्मा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।