मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा ने मध्य प्रदेश के सभी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भेजकर बताया है कि सीएम राइज स्कूलों में जिन शिक्षकों की उनकी मर्जी के खिलाफ पदस्थापना हो गई थी उन्हें मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है। अतः हाईकोर्ट में लंबित मामलों का निराकरण करवाएं।
श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा पत्र क्रमांक 25 दिनांक 14 सितंबर 2019 के माध्यम से सभी जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी देते हुए निर्देशित किया गया है कि, माननीय उच्च न्यायालय में सीएम राइज विद्यालयों में पदस्थापना संबंधी याचिकायें लोकसेवकों द्वारा दायर की गई थीं।
संलग्न सूची अनुसार विभिन्न आदेशों से लोकसेवकों की सीएम राइज विद्यालयों में की गई पदस्थापनाओं को निरस्त कर उनको मूल संस्था में पदस्थ किया गया है। माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं / पारित निर्णय के परिपालन में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराना सुनिश्चित करें।