ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की निहारिका ने 10वें राष्ट्रमंडल कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। उन्होंने कहा, "मैंने 9 साल में कराटे की शुरुआत की थी और पहला स्टेट लेवल मैच 2010 में खेला था। आज मेरा ये सफर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। मैंने लगभग 150 से ज्यादा मेडल जीते हैं।"
बुधवार को लंदन से ग्वालियर लौटने पर निहारिका का जोरदार स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर खेलप्रेमियों ने निहारिका को गदा भेंट किया और फूलमालाओं से लाद दिया।
निहारिका का कहना है नवंबर में होने वाली ऐशियन चेम्पियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना उसका सपना है।