GWALIOR NEWS- डेढ़ दर्जन बंगलों पर ASP, ADM, TI एवं कमांडेंट से लेकर शिक्षकों तक का अवैध कब्जा

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीन आने वाले डेढ़ दर्जन सरकारी बंगलों पर अफसर और कर्मचारी कब्जा जमाए बैठे हैं। यही कारण है कि पिछले कई महीनों में लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत झांसी रोड SDM को कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं, लेकिन एसडीएम ने उन पर कोई कार्यवाही नहीं की। 

मंत्री-सांसद जैसे जनप्रतिनिधियों से लेकर शासकीय कर्मचारियों को भी PWD द्वारा आवास आवंटित किया जाता है। पद के अनुरूप आवासों की श्रेणी भी निर्धारित की गई है। आवास आवंटित होने के बाद अफसर का जिले से ट्रांसफर होने पर इन्हें खाली करने का नियम है और इन आवासों को दूसरे लोगों को आवंटित कर दिया जाता है। 

वर्तमान में 18 ऐसे आवास हैं, जिन पर अधिकारियों ने ही कब्जा जमा रखा है। इसमें VIP सर्किट हाउस मुरार के सामने स्थित बंगला नंबर 22 पर तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह गौर का कब्जा है। यह बंगला 21 जनवरी 2021 को खाली कराने के लिए सक्षम प्राधिकारी एसडीएम झांसी रोड को प्रस्ताव भेजा गया था। यह बंगला सांसद को आवंटित कर दिया गया है, लेकिन अफसर इसे खाली नहीं करा रहे। 

इसी प्रकार सिटी सेंटर स्थित आवास ई-3 में तत्कालीन 14वीं बटालियन के कमांडेंट आलोक कुमार सिंह, 12ई गांधी रोड में एडीएम टीएन सिंह, बी-19 थाटीपुर में टीआई सुदेश तिवारी का सामान रखा हुआ है। पुलिस इंस्पेक्टर सुदेश तिवारी से आवास खाली कराने का प्रकरण वर्ष 2016 से अभी तक लंबित है। 

लोक निर्माण विभाग द्वारा गत जुलाई माह में भी इन आवासों को खाली कराने के लिए एसडीएम झांसी रोड को पत्र भेजा गया था। अब दोबारा से स्मरण पत्र जारी करने की तैयारी की जा रही है।

इन शासकीय आवासों पर है अधिकारियों का कब्जा

डी-22 मुरार सुरेंद्र सिंह गौर, तत्कालीन एडिशनल एसपी देहात 21 जनवरी 2021
ई-3 सिटी सेंटर आलोक कुमार सिंह, तत्कालीन कमांडेंट 14 बटालियन 25 मई 2022
12 ई गांधी रोड टीएन सिंह, तत्कालीन एडीएम ग्वालियर 25 मई 2022
बी-19 थाटीपुर सुदेश तिवारी, तत्कालीन टीआई 19 अक्टूबर 2016
एन-27 थाटीपुर दीपचंद कंसोलिया, शिक्षक पांच अक्टूबर 2021
एफ-35 थाटीपुर मनीषा कौल, तहसीलदार चार अप्रैल 2022
एफ-4 पार्क होटल ज्योति जाटव, नायब तहसीलदार चार अप्रैल 2022
7/02 थाटीपुर आरके पांडे, सहायक ग्रेड 3 पशु चिकित्सालय चार अप्रैल 2022
एन-13 थाटीपुर दिलीप शर्मा, कार्यालय अधीक्षक परिवहन विभाग पांच जुलाई 2021
जी-02 थाटीपुर कैलाश खरे, सहायक ग्रेड 3 25 मई 2022
5/10 थाटीपुर सुरेश भोले, शिक्षक 25 मई 2022
आई-2 विश्राम गृह एलएन पटसारिया, सहायक ग्रेड 1 यह आवास खाली कराकर चौकीदार पूनम दोहरे को आवंटित किया जाना है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });