GWALIOR NEWS- नोएडा के टि्वन टावर्स की तर्ज पर बनी बिल्डिंग तोड़ी

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए नोयडा के टि्वन टावर्स की तर्ज पर बनी बिल्डिंग को ढहाया गया। यह भवन से एयरपोर्ट की हवाई पट्टी नजर आ रही थी। 

दरअसल इस भवन को प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने चिन्हित किया था। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्योपूर में कूनाे में अफ्रीकी चितों काे छोड़ने के लिए आए थे। महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उतरे थे। उनके आगमन से पहले उनकी सुरक्षा करने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। इसी दौरान एयरपोर्ट के पास उन्हें भवन नजर आया। 

जब एसपीजी की सुरक्षा टीम ने भवन का जायजा लिया तो वहां से एयरपोर्ट की हवाई पट्टी, खासतौर से एयरफोर्स की हवाई पट्टी नजर आ रही थी। ऐसे में एसपीजी काे आशंका थी कि यह भवन एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। तभी एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन को हटाने का सुझाव दिया था। इसके बाद से ही प्रशासन व नगरनिगम के टारगेट पर यह भवन आ गया था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });