भोपाल। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल अपनी पुर्नघनत्वीकरण योजना में ग्वालियर स्थित थाटीपुर का कायाकल्प करेगा। मंडल के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि इस योजना में थाटीपुर को मिनी ग्वालियर के रूप में विकसित किया जाएगा।
थाटीपुर में 368 फलेटस, स्कूल भवन, कार्यालय कॉम्पलेक्स, कम्यूनिटी सेन्टर का निर्माण किया जाएगा। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह, आयुक्त श्री भरत यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, बोर्ड के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री भरत यादव द्वारा बोर्ड के समक्ष जबलपुर में हाथीताल स्थिति कॉलोनी के विकास कार्य के संविदाकार को प्रथम चरण के बाद भुगतान, निष्पादित कार्यों की माप प्रक्रिया में परिवर्तन, स्थाई कर्मियों को किराये पर भवन उपलब्ध करवाने, बकाया जल प्रदाय शुल्क एक मुश्त जमा कराने पर विलंबित अवधि के सरचार्ज में छूट देने जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों को बोर्ड के समक्ष रखा।
बैठक में मंडल के सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को 10 लाख रूपये तक भुगतान होने वाली उपादान राशि को पुनरीक्षित करने, पेंशन भोगी कर्मियों को महंगाई भत्ता स्वीकृत करने और पं. दीनदयाल नगर सुखालिया इंदौर के भूमि प्रकरण पर चर्चा हुई।