जबलपुर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। इससे पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। प्रशासनिक कार्यवाही के बाद भरत पटेल आमरण अनशन पर चले गए थे। अनशन का तीसरा दिन था। समाचार लिखे जाने तक भरत पटेल के 100 से ज्यादा साथी शिक्षकों को सस्पेंड किया जा चुका है।
मंडला में शिक्षकों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी
क्रमिक भूख हड़ताल पर मंडला में आज श्रीमती सारिका पटेल, रेखा भलावी, आराधना कुशवाह, मनोरमा राणा, नैनवति कोकडिया सागर पटेल आनंद मरकाम बसंत मिश्रा, सुनीत ठाकुर एवं झम्मी लाल कुशवाह बैठे। विगत 13 सितंबर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है।
दावा किया गया है कि प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के आमरण अनशन को मजबूती देने के लिए जिले के सभी विकास खंडों में आंदोलनकारी शिक्षक क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं। शासन द्वारा शिक्षकों के निलंबन से नाराज आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के शिक्षक शिक्षिकाएं सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए भूख हड़ताल का सहारा ले रहे हैं। जिले के सभी 9 विकास खंडों में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ चुकी है । लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा आंदोलनकारियों की सुध नहीं ली गई है।