IIT- Institute of Information and Technology (इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी) ने 2 सितंबर 2022 शुक्रवार को न्यू पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज के स्टूडेंट्स के लिए फीस कम करने की घोषणा की है। प्रशासन ने लगभग 30% तक की कटौती की है लेकिन इससे पहले 100% की वृद्धि की थी। इसके अनुसार जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2021-22 सेकंड सेमेस्टर या इसके बाद Post Graduate कोर्स ज्वॉइन किया है यह डिसीजन उन पर लागू होगा।
गौरतलब है कि MTech स्टूडेंट्स द्वारा सिफारिश किए जाने पर आईआईटी दिल्ली इस नतीजे पर पहुंची है। जिसके बाद ट्यूशन एवं अन्य बहुत से चार्जेस को कम कर दिया गया है। MTech फुल टाइम ट्यूशन फीस को 25,000 रुपए से घटाकर अब ₹17,500 प्रति सेमेस्टर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य पीजी प्रोग्राम्स में भी फीस कम कर दी गई है। ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार की फीस भी कम की गई है।
IIT DELHI ने फीस में भारी बढ़ोतरी करने के बाद मामूली कटौती की है
- पहले एमटेक के छात्रों की ट्यूशन फीस 10 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर थी। जिसे बढ़ाकर ₹25000 प्रति सेमेस्टर कर दिया गया था। छात्रों ने जबरदस्त विरोध किया तो इसमें कटौती करके 17500 रुपए प्रति सेमेस्टर घोषित कर दिया है।
- हॉस्टल ट्यूशन और अन्य भक्तों को मिलाकर ओवरऑल फीस बढ़ाकर ₹66000 कर दी थी। विरोध के बाद मामूली कटौती करते हुए ₹53000 कर दी गई है।
- पीएचडी में ट्यूशन फीस 5000 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर करने का फैसला लिया गया था। इसे अब 2,500 रुपये कम करते हुए 7,500 रुपये प्रति सेमेस्टर करने का फैसला लिया गया है।
- MSc प्रोग्राम की ट्यूशन फीस 5000 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर की गई थी। इसमें भी 2,500 रुपये कम कर दिया गया है।