प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर सिंचाई उपकरण स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सेट क्रय करने के लिए 2 अक्टूबर तक पंजीयन किया जा सकता है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई यंत्र योजना के प्रावधान अनुसार कृषक अनुदान पर स्प्रिंकलर सेट क्रय करने हेतु 2 अक्टूबर तक पंजीयन कराएं। पंजीयन उपरांत 3 अक्टूबर को लॉटरी प्रक्रिया द्वारा कृषकों का चयन किया जाएगा। चयन उपरांत कृषक निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर सिंचाई उपकरणों का क्रय कर अनुदान लाभ प्राप्त कर सकते है।
मेसर्स सागरे कृषि सेवा केन्द्र का लाइसेंस सस्पेंड
इंदौर जिले में अमानक बीज बेचने पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर एक्सन हाईवेज प्रा. लिमिटेड इजी-17 स्कीम नं. 54 विजयनगर इन्दौर एवं कम्पनी के अधिकृत डीलर मेसर्स सागरे कृषि सेवा केन्द्र 66, स्टेशन रोड महू, जिला इन्दौर को जारी लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनके बीजों के विक्रय पर इन्दौर जिले में प्रतिबंध लगाया गया है।