Ajmera Wire Products Indore मध्य प्रदेश के 7 कर्मचारियों ने सामूहिक आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया। बताया गया है कि कंपनी ने बिना वजह इन्हें नौकरी से निकाल दिया था। इस घटना के बाद कंपनी के मालिक और रवि बाफना और पुनीत अजमेरा किसी अज्ञात स्थान पर जाकर छुप गए हैं।
प्रारंभिक जानकारी मिली है कि इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित अजमेरा वायर प्रोडक्ट्स कंपनी के 7 कर्मचारियों (जमनाधर विश्वकर्मा, दीपक सिंह, राजेश मेमियोरिया, देवीलाल करेडिया, रवि करेड़िया, जितेंद्र धमनिया एवं शेखर वर्मा) ने सामूहिक आत्महत्या करने के लिए एक साथ जहर खा लिया। बताया गया है कि कंपनी में सभी को बिना वजह नौकरी से निकाल दिया था।
सभी कर्मचारियों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। परदेशीपुरा पुलिस ने मामले की इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कंपनी के मालिक रवि बाफना और पुनीत अजमेरा अपने ऑफिस, घर एवं ज्ञात किसी भी ठिकाने पर नहीं है। कंपनी के अधिकारियों एवं परिवार के लोगों को उनकी लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
माना जा रहा है कि पुलिस के हाथों गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों किसी अज्ञात स्थान पर जाकर छुप गए हैं।