INDORE ROJGAR- सरकारी उचित मूल्य की दुकान खोलिए, एप्लीकेशन की लास्ट डेट 15 सितंबर

Bhopal Samachar
इंदौर। मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत इंदौर जिले की दुकान विहीन 115 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानें खोली जायेंगी। 

दुकाने चलाने हेतु इच्छुक संस्थाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक संस्थाएं 15 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगी। दुकान विहीन ग्राम पंचायतों के नामों की सूची खाद्य विभाग की वेबसाइट rationmitra.nic.in पर प्रदर्शित है। जिले के महू जनपद पंचायत में 07 दुकानें खुलेंगी। इनमें कवटी, जाकूखेड़ी, जाफराबाद, सिलोटिया, पांजरिया, मांगलिया तथा रामपुरिया खुर्द पंचायत शामिल है।

इसी तरह सांवेर में 44 दुकाने खुलेंगी। इनमें बिलोदानायता, हिण्डोलिया, बालरिया, कायस्थखेड़ी, सिमरोल, मंण्डोट, खलखला, मकोड़िया, तराना, खतेडियाबज्जात, पिपल्या कायस्थ, बालोदाटाकुन, कटक्या, ब्राहमणपिपल्या, कदवाई, पुवार्डादाई, पीरकराड़िया, बजरंगपालिया, मुरादपुरा, जिंदाखेड़ा, जम्बुडीसरवर, माताबारोड़ी, पंचडेरिया, रामपिपल्या, लसुड़ियापरमार, मडलावदा, कदवालीबुजुर्ग, सुल्लाखेड़ी, ढाबली, अलवास, बदरखां, खजुरिया, धनखेड़ी, व्यासखेड़ी, हरियाखेड़ी, गुलावट, बलघारा, हांसाखेड़ी, शाहदा, बावल्याखेड़ी, खाकरोड, बारोली तथा जैतपुरा शामिल है।

जनपद पंचायत देपालपुर में 39 दुकाने खोली जायेंगी। इनमें तकीपुरा, शिवगढ़, आरोदाकोट, सेमंदा, बिरगोदा, खिमलावदा, जलालपुरा, कटकोदा, गंगाजलखेड़ी, पंथबडोदिया, ललेंडीपुरा, बजरंगपुरा, गलोण्डा, बगोदा, सेजवानी, रामबडोदिया, झलारिया, पीरपीपल्या, चिकलोंडा, पितावली, गुडर, धर्माट, कालासुरा, सनावदा, बिजेपुर, आकासोदा, सिकन्द्री, चटवाडा, अरन्या, गुलावट, गोहान, गढी बिल्लौदा, पिपलोदा, डांसरी, दतोदा, सिंगावदा, पेमलपुर, खरसोडा तथा पलासिया पार शामिल है।

जनपद पंचायत इंदौर में 25 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है। इनमें बिहाड़िया, मिर्जापुर, मोरोद, सिंधी बरोदा, उमरियाखुर्द, गारिया, बुरानाखेड़ी, चौहानखेड़ी, बिसनावदा, रिजलाय, सेमलिया, रायमल, खंडेल, बुढ़ानिया, फुलकराड़िया, सनावदिया, बिसनखेड़ा, हरणखेड़ी, सोनवाय, अरन्या, कैलोद हाला, नरलाय, जामनियाखुर्द, श्रीराम तलावली, धरनावद तथा जलोदकेउ शामिल है।

नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। दुकान आवंटन की कार्यवाही संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की जायेगी। शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन के संबंध में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु खाद्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकेगा। इस संबंध में महू जनपद पंचायत में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री जितेन्द्र शिल्पी (मो नं. 98938-14327), सांवेर जनपद पंचायत में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सौरभ यादव (मो नं. 87709-39511), देपालपुर जनपद पंचायत में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री दिलीप मनवारे (मो नं. 94256-36930) एवं इंदौर जनपद पंचायत में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री मुबीना कादरी (मो नं. 98269-85585) से संपर्क किया जा सकता है। 

आपात्र संस्थाओं द्वारा आवेदन करने, गलत जानकारी देने या अपूर्ण आवेदनों को निरस्त किया जायेगा। इस संबंध में दुकान आवंटन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!