इन्दौर। जिले में एक दिवसीय लघु रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर द्वारा किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेला 23 सितम्बर 2022 (शुक्रवार) को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास) पोलोग्राउन्ड इन्दौर में आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार कार्यालय इंदौर के उपसंचालक पी.एस. मंडलोई द्वारा बताया गया है कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे एआईसीटीएसएल (पर्पल), लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स, अमय इन्टरप्रायसेस, फिल्पकार्ट एवं डेक्कन टेक्नो, इन्स्टा कनेक्ट आदि भाग लेंगी। इनके द्वारा लगभग 300 से अधिक विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया जायेगा। इन पदों में सेल्स एक्जिकिटीव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, डिलेवरी बॉय, परिचालक एवं हैवी ड्रायवर आदि शामिल है। आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु उक्त सभी कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे।
एक दिवसीय लघु रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के आवेदक जो की 10वी से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास हों एवं आई.टी.आई. वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन आदि योग्यता के आवेदकों एवं ड्रायवर हेतू पाँचवी पास हैवी लायसेन्स अनिवार्य आवेदक उक्त पदों हेतू लघु रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लायें। रोजगार मेले में भाग लेने वाले आवेदकों को कोविड नियमों का पालन करते हुये मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।