नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर द्वारा स्टाफ नर्स भर्ती प्रक्रिया में संशोधित विज्ञप्ति क्रमांक 8772 दिनांक 7 सितंबर 2022 जारी की गई है। इस विज्ञप्ति में आरक्षण तालिका में परिवर्तन किया गया है। यह ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं।
NSCBMC स्टाफ नर्स भर्ती नवीन आरक्षण तालिका
अनारक्षित पद- 33.33%
EWS के लिए आरक्षित- 8.33%
अनारक्षित + EWS= 41.67%
अनुसूचित जाति- 16.67%
अनुसूचित जनजाति- 16.67%
ओबीसी (पिछड़ा वर्ग)- 25%
संशोधित विज्ञप्ति में लिखा है कि:-
1. नियुक्ति हेतु शैक्षणिक योग्यताएं एंव अर्हताएं पत्र क्र. / 207 /स्था. अराज / एन.एच.एम. / 2022 जबलपुर दिनांक 10.01.2022 के अनुसार ही रहेंगी।
2. जिन आवेदकों में पूर्व में इन पदों के आवेदन किया है उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही है। यदि किसी आवेदक की शैक्षणिक योग्यता अथवा शासकीय स्वास्थ्य विभाग के कार्य अनुभव में वृद्धि हुई है तो वह सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदान किये हुये प्रमाण पत्र को 16 सितम्बर 2022 तक बाल्य एवं शिशु रोग विभाग के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करायें अन्यथा उनकी योग्यता की गणना पूर्व में दिये गये आवेदन के अनुसार होगी।
3. नये योग्य आवेदक को पत्र क्र./207/स्था/ अराज / एन.एच.एम. / 2022 जबलपुर, दिनांक 10.01.2022 में प्रदान किये गये फार्म एवं आवेदन पत्र विज्ञप्ति में विज्ञापित डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करके कार्यालय अधिष्ठाता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मेडीकल कॉलेज, जबलपुर में दिनांक 16 सितम्बर 2022 को सांय 05:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा प्राप्त हो जाना चाहिये। इसके पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा तथा डाक द्वारा विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों के लिये यह कार्यालय जिम्मेदार नही होगा।
(अधिष्ठाता, कार्यालय में आवक शाखा में रखी गई ड्राप बाक्स में आवेदन पत्र बंद लिफाफे के उपर पद का नाम एंव प्रोग्राम अनिवार्य रूप से अंकित करें) मुख्य कार्यपालन एवं अधिष्ठा, नेताजी सुभाषचंद्रकल कॉलेज, जबलपुर
यहां क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध संशोधित विज्ञप्ति पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।