मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत जबलपुर जिला प्रशासन ने क्रिश्चियन सोसाइटी को आवंटित की गई 170000 वर्ग फीट जमीन जप्त कर ली है। इस जमीन का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था और लीज की जमीन पर कॉलोनी बना दी गई थी।
यह मामला पीसी सिंह से जुड़ा हुआ है, जिन्हें बिशप के पद से हटा दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने मिशन स्कूल के बच्चों द्वारा जमा की गई फीस का निजी हितों के लिए उपयोग किया। करोड़ों रुपए अपनी लग्जरी लाइफ के लिए खर्च कर दिया। आरोप ये भी है कि क्रिश्चियन सोसाइटी के नाम पर सरकार से जमीन लेकर उसका कमर्शियल यूज़ किया।
इस जमीन पर एक बैंक, FCI ऑफिस और बारात घर संचालित हो रहे थे। इसी जमीन के कुछ हिस्से में कॉलोनी बना दी गई थी। जिला प्रशासन ने बताया कि जमीन की लीज सन 1999 में खत्म हो गई थी और इसे रिनुअल नहीं कराया गया था। इस प्रकार सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा था। सरकार ने यह जमीन क्रिश्चियन सोसाइटी को कमर्शियल यूज़ के लिए नहीं दी थी इसलिए जब चली गई।