JABALPUR NEWS- कलेक्टर ने दूध के दाम कम करवाए, दुग्ध डेयरी की जांच के लिए टीम गठित

जबलपुर।
मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश के बाद डेयरी संचालको ने दूध के दाम 3 रूपए घटा दिए हैं। शहर में अब 66 रुपए की जगह 63 रूपए लीटर दूध बिकेगा। विगत दिनों पशुआहार, भूसा व अन्य वस्तुओं के दामों में वृद्धि हुई है। बावजूद इसके अब दूध के दामों को तीन रुपए कम किया जा रहा है। 

कलेक्टर ने डेयरी संचालकों से कहा कि इस बात का ध्यान भी रखा जाए कि दूध में क्वालिटी हो। साथ ही जनता की सेहत से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ ना किया जाए। डेयरी मानकों को शत-प्रतिशत पूरा करने के साथ ही लोकहित में दूध की गुणवत्ता और दूध में किसी भी प्रकार के मिलावट न करने को लेकर भी कलेक्टर ने डेयरी संचालकों को निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने सख्त लहजे में डेयरी संचालकों से कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कलेक्टर ने दुग्ध डेयरी की जांच के लिए टीम भी गठित कर दी है। जिसके बाद डेयरी संघ ने लिखित आश्वासन भी दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });