भोपाल। मध्य प्रदेश में सेंट्रल स्कूल के क्षेत्रीय कार्यालय (भोपाल) ने स्कूल का समय बदलने को लेकर पालकों से राय मांगी है। कहा गया है कि जो स्कूल सुबह 7.30 बजे से लग रहे हैं क्यों न उनका समय सुबह 9 बजे कर दिया जाए। तर्क यह है कि वर्तमान में मोबाइल और टीवी के कारण बच्चे देर तक जागते हैं।
ऐसे में सुबह जल्दी स्कूल लगने की वजह से उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है। बच्चों को कम से कम सात घंटे की नींद मिले। इसके अलावा वे सुबह उठकर योग-व्यायाम कर सकें। परिजन को भी नाश्ता, खाना तैयार करने में समय मिल सकेगा। अब सभी पालकों ने अपनी-अपनी राय स्कूल को दे दी है।
पालकों के सर्वे के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। सेंट्रल स्कूल से जुड़े लोगों के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल से जुड़े प्रदेश के सभी स्कूल में यह सर्वे करवाया जा रहा है। मकसद है बच्चों की सेहत और उनकी पर्याप्त नींद।