भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान भोपाल के द्वारा पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट (PwD- Persons With Disabilities) के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस JoSAA/CSAB-2022 के लिए जारी किया गया है।
गौरतलब है कि पत्र क्रमांक 218 द्वारा सूचित किया गया है कि MANIT BHOPAL में दिनांक 20 और 21 सितंबर 2022 को पीडब्ल्यू कैटेगरी ( शारीरिक रूप से विकलांग) उम्मीदवारों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसका समय प्रातः 10:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।
उल्लेखनीय है कि यह फिजिकल वेरीफिकेशन पीडब्ल्यूडी कैटेगरी क्लेम करने वाले उम्मीदवारों के लिए है। जिसमें OPEN- PwD, GEN-EWS, OBC-NCL-PwD, SC-PwD, ST-PwD भी शामिल है।