मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही BEd, MEd, BPEd MPEd में प्रवेश शुल्क जमा करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण कई जिलों में विद्युत आपूर्ति ठप रही थी। जिसके कारण प्रवेश संबंधी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। कारण कई विद्यार्थी अपनी admission फीस जमा नहीं कर पाए थे। इस कारण विद्यार्थी अब 1 से 3 सितंबर 2022 तक 50% प्रवेश शुल्क जमा कर सकेंगे।
छात्रवृत्ति के लिए 30 सितंबर तक आवेदन
अल्पसंख्यक वर्ग के नवीन, नवीनीकरण छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाती है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एम पिपरैया द्वारा बताया गया है कि अब 30 सितंबर 2022 तक भारत सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर इसके लिए पात्र छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।