मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के विकासखण्ड भीमपुर की क्लस्टर ग्राम पंचायत पिपरिया में गुरुवार को आयोजित ग्राम संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों के आधार पर कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन ने दो शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की है।
माध्यमिक शिक्षक श्रीमती माधुरी कवड़े पर पेरेंट्स से अभद्रता का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल चकढाना की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती माधुरी कवड़े को शाला में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होने, पालकगण/ग्रामवासियों से अभद्र व्यवहार करने, मुख्यालय पर निवास नहीं करने एवं शाला संचालन में लापरवाही बरतने के आरोप में मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्राथमिक शिक्षक राजेश चौहान- शराब पीकर स्कूल आने का आरोप
इसी प्रकार प्राथमिक शाला रंजाढाना के प्राथमिक शिक्षक श्री राजेश चौहान को कर्तव्य पर शराब पीकर उपस्थित होने, शाला में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होने, पालकगण/ग्रामवासियों से अभद्र व्यवहार करने, मुख्यालय पर निवास नहीं करने एवं शाला संचालन में लापरवाही बरतने के आरोप में मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।