मध्य प्रदेश के सागर जिले में नरयावली स्थित सीएम राइज स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षक नीता विश्वकर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिला शिक्षक एक पुरुष को चांटा मारते हुए दिखाई दे रही थी।
जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी राहतगढ़ से संयुक्त रूप से कराई गई। जांच में पाया गया कि शासकीय प्राथमिक शाला बड़ौरा विकासखंड राहतगढ़ की प्राथमिक शिक्षक नीता विश्वकर्मा एवं क्लर्क महेश जाटव के बीच मारपीट हुई थी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिका नीता विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया और बाबू महेश जाटव को सीएम राइज स्कूल नरयावली से तत्काल प्रभाव से मूल पदांकित संस्था शासकीय हाईस्कूल जैरई वापस भेजा गया है। अब डिपार्टमेंट की ओर से आरोप पत्र दिए जाएंगे एवं डिपार्टमेंटल इंक्वायरी शुरू होगी।