MP NEWS- 12वीं में 70% वालों की फीस सरकार भरेगी, मुख्यमंत्री का ऐलान

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घोषणा की है कि जो विद्यार्थी कक्षा 12 में 70% से अधिक अंक लेकर आएंगे। उनके कॉलेज की पढ़ाई की फीस सरकार भरेगी। इस योजना के तहत उन सभी विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा जिनके माता-पिता की टोटल एनुअल इनकम ₹600000 से कम है। 

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस भी सरकार बनेगी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आर्थिक तंगी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं रूकेगी। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 70 प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों की फीस शासन भरेगी। उन्होंने कहा कि NEET की परीक्षा क्लियर करने के बाद अगर निजी मेडिकल कालेज में भी दाखिला मिलता है, तो फीस शासन भरेगा। आप लोग JEE, क्लैट या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें। फीस की चिंता बिल्कुन ना करें।

टॉपर्स को लैपटॉप की योजना कभी बंद नहीं होगी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि लेपटॉप के लिए राशि की व्यवस्था कभी बंद नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वामी विवेकानंद की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यक्ति जो लक्ष्य तय करता है और प्रयास करता है वह लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है। विद्यार्थी अपने केरियर के संबंध में निर्णय लें और उसके अनुसार पढ़ाई आरंभ करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });