मध्यप्रदेश के बड़वानी एवं अलीराजपुर में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। कई घर पानी में डूब गए हैं। सड़कों पर 3 फुट तक पानी आ गया है। दोनों इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। त्राहि-त्राहि के स्त्री बन गई है।
बड़वानी शहर के किन इलाकों में बाढ़ आ गई
बड़वानी में गुरुवार सुबह 6 बजे तेज बारिश हुई। कालिका माता मंदिर एरिया में नाला उफना गया। शहर के कारगिल चौराहा, पाला बाजार से राधा मार्केट तक मार्ग पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। कोर्ट चौराहे पर सेंट्रल बैंक के पास बेसमेंट में पानी भर गया। न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी के कुछ घरों में पानी घुस गया। उधर, बड़वानी जिले के सेंधवा में भी झमाझम पानी गिरा। सेंधवा खेतिया स्टेट हाईवे पर स्थित दो नाले उफना गए। जगह-जगह पानी भर गया।
अलीराजपुर में तूफानी बारिश
आलीराजपुर में तेज हवा और पानी की वजह से कई जगह पेड़ गिर गए। सुकड़ नदी उफनाने से बड़ी खट्टाली रोड बंद हो गया। बारिश को देखते हुए शहर के प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। दावल शाह मोहल्ले में घुटनों तक पानी भर गया। कई घरों में भी पानी घुस गया है।