MP NEWS- सीधी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 50000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 2 लाख मांगे थे

सीधी।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रीवा लोकायुक्त ने लोकनिर्माण विभाग में छापामार कार्रवाई करते हुए कार्यपालन यंत्री डीके सिंह को 50 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस रीवा ने बताया कि हल्के सोनी के 20 लाख के लंबित बिल के भुगतान के बदले कार्यपालन यंत्री डीके सिंह 10 प्रतिशत के दर से 2 लाख रुपए रिश्वत मांग रहे थे, जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त रीवा में की थी। आज लोकायुक्त पुलिस रीवा ने निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम के साथ आरोपी कार्यपालन यंत्री डीके सिंह को उनके कार्यकाल में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

फरियादी ने 10 हजार रुपए पहले भी दिए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी कार्यपालन यंत्री को उच्च विश्राम गृह सीधी लाकर कागजी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी कार्यपालन यंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!