MP NEWS- ओपन स्कूल में कक्षा 9 एवं 11 की त्रैमासिक परीक्षा

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल (मप्र राज्य ओपन स्कूल मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित) की ओर से समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मध्यप्रदेश के नाम जारी पत्र में लिखा है कि, सत्र 2022-23 की कक्षा 9वी एवं 11वी की त्रैमासिक परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों का मुद्रण एवं जिला स्तर तक वितरण का कार्य मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा किया जाना है। 

उक्त परीक्षाओं के लिये राशि रू. 100/- प्रति छात्र शुल्क निर्धारित हैं। जिसमें से 65 प्रतिशत राशि एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड 05 प्रतिशत राशि संभागीय संयुक्त संचालक, 10 प्रतिशत राशि जिला शिक्षा अधिकारियों तथा 20 प्रतिशत राशि सम्बंधित स्कूल के लिये निर्धारित हैं। उक्त के परिपेक्ष्य में म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की राशि ₹65 प्रति छात्र निम्नानुसार खाते में समय सीमा में RTGS करने की व्यवस्था करें।

खाता क्रमांक - 3547988111
बैंक का नाम -सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया बैंक शाखा अरेरा हिल्स नेपाल
IFSC Code No-CBIN0283312 
विशेष नोट:- स्टूडेंट एवं उनके पैरंट्स कृपया सुनिश्चित करें कि उनकी परीक्षा फीस बोर्ड को भेज दी गई है। कई बार एक छोटी सी गलती। परेशानी का बड़ा कानून बन जाती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!