इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने एक छापामार कार्रवाई के दौरान खंडवा में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस अनिरुद्ध दुबे को ₹5000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक आपराधिक प्रकरण में आरोपी द्वारा लोकायुक्त से शिकायत की गई थी। बताया था कि रिश्वत न देने पर गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है।
लोकायुक्त इंस्पेक्टर विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि खंडवा जिले में खालवा थाना क्षेत्र के गांव खारकला निवासी सत्यम सोनी ने एएसआई अनिरूद्ध दुबे की शिकायत की थी। बताया गया कि एसआई दुबे ने फरियादी रामचंद्र कोरकू की शिकायत पर सत्यम सोनी और उसके भाई को आरोपी बनाया था।
सत्यम के भाई की गिरफ्तारी हो चुकी थी और सत्यम की गिरफ्तारी रोकने के लिए एएसआई ने 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से सोनी 10 हजार रुपए की रिश्वत दे चुका था। लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि रिश्वत के बदले सत्यम सोनी को आश्वासन दिया गया था कि उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।