MP NEWS- GOVT हॉस्पिटल में शाम की OPD फिर से शुरू

भोपाल।
 स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। इन अस्पतालों में शाम की ओपीडी फिर से शुरू की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के पास यह प्रस्ताव विचाराधीन है। उन्होंने जल्द ही इस पर सहमति देने की बात कही है।

नई व्यवस्था में ओपीडी का समय सुबह नौ से दोपहर दो बजे और शाम को पांच से छह बजे तक किया जाएगा। इससे शाम को भी मरीजों को ओपीडी में इलाज मिल सकेगा। ओपीडी का समय सुबह नौ से अपराह्न चार बजे तक है। पहले सुबह आठ से दोपहर एक बजे और शाम को पांच से छह बजे तक ओपीडी रहती थी। शाम की ओपीडी बंद होने से सरकारी और निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को भी अस्पताल जाना अव्यावहारिक और कठिन रहता है।

सरकारी एवं निजी कर्मचारी और श्रमिक नौ से चार बजे की ओपीडी में नहीं पहुंच पाते। जिन मरीजों की सर्जरी होती है, शाम को एक बार उन्हें देखना होता है। चार बजे डाक्टर देखकर जाते हैं, इसके बाद कोई परेशानी होती है तो डाक्टर को घर से आना पड़ता है। इसी कारण समय बदलने पर विचार हो रहा है।
डा. प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री, मध्य प्रदेश

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });