जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को समस्त स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन फीड करना पड़ता है। स्वास्थ्य पोर्टल पर हर योजना की अलग-अलग एंट्री की जाती है और इन्हीं पोर्टल के माध्यम से समस्त जानकरी उच्च अधिकारियों और संचालनालय तक प्रेषित हो पाती हैं, परंतु स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को पूर्व में टैब प्रदाय किया गया था, जो अधिकांशतः पुराना और खराब हो गया है, इसमें अनेकों प्रकार की समस्याएं सूचकांक दर्ज करने में आती हैं।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पुराने टैब में आ रही परेशानियों के कारण स्वास्थ्य योजनाओं के सूचकांक पूर्ण रूप से दर्ज न हो पाने के कारण अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए कर्मचारियों को नए लैपटाप प्रदान किये जायें और नेट यूज करने के लिए रिचार्ज भत्ता भी प्रतिमाह दिया जाये जिससे कार्य करने में असुविधा न हो और इन पर अधिकारियों द्वारा की जाने वाली दण्डात्मक कार्यवाही से बचाव हो सके।
संघ के योगेन्द्र दुबे अर्वेन्द्र राजपूत , अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय , मुकेश सिंह मंसूर बेग आलोक अग्निहोत्री ब्रजेश मिश्रा , परशुराम तिवारी राजेश चतुर्वेदी शैलेन्द्र दुबे मनोज सिंह वीरेन्द्र चंदेल एस पी बाथरे , सी एन शुक्ला वीरेन्द्र तिवारी घनश्याम पटेल चूरामन गूर्जर संदीप चौबे , तुषरेन्द्र सिंह नीरज कौरव निशांक तिवारी नवीन यादव अशोक मेहरा सतीश देशमुख योगेश कपूर रमेश काम्बले पंकज जायसवाल प्रीतोष तारे शेरसिंह मनोज सिंह अभिषेक वर्मा राकेश वर्मा वीरेन्द्र पटेल रामकृष्ण तिवारी रितुराज गुप्ता , अमित गौतम , अनिल दुबे , अतुल पाण्डे ,श्याम नारायण तिवारी अंकित चौरसिया , हेमन्त गौतम , आदि ने माननीय मुख्यमंत्री जी से स्वास्थ्य योजनाओं के सुचारू संचालन और जानकारी की सटीकता के लिए फील्ड में कार्यरत एमपीडब्ल्यू एएनएम एलएचव्ही , सुपरवाईजर बीईई को उच्च गुणवत्ता का लैपटाप और रिचार्ज भत्ता प्रदान करने की मांग की है।