MP NEWS- छात्रा की यूनिफार्म धोने वाले शिक्षक सस्पेंड, वीडियो वायरल हुआ था

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक सरकारी स्कूल में मासूम छात्रा की गंदी यूनिफार्म धोते हुए वीडियो वायरल, शिक्षक को महंगा पड़ गया। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। 

असिस्टेंट कमिश्नर ट्राईबल वेलफेयर डिपार्टमेंट आनंद राय सिन्हा ने बताया कि शहडोल मध्य प्रदेश में एक लड़की जब स्कूल आई तो उसको यूनिफॉर्म कीचड़ मिट्टी के कारण गंदी हो गई थी। एक टीचर ने उसकी यूनिफार्म उतारी और यूनिफॉर्म की धुलाई की। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ था। शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि यह वीडियो, बताने के लिए वायरल किया गया था कि शिक्षक कितने संवेदनशील हैं और बच्चों के गंदे कपड़े तक धो देते हैं, लेकिन इसी वीडियो में वह मासूम लड़की बिना कपड़ों के खड़े दिखाई दे रही थी। इसके कारण ही शिक्षक की निंदा होने लगी थी। कहा जा रहा था कि लोकप्रियता के लिए लड़की को कपड़े उतार कर खड़ा कर दिया गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });