मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री परिषद द्वारा 1 दिन पहले पेंशनरों को महंगाई राहत की मंजूरी दिए जाने के बाद आज वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।
वित्त विभाग द्वारा आज दिनांक 21 सितंबर 2022 को जारी आदेश में लिखा है कि, वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 9-3/2019 /नियम/चार, भोपाल, दिनांक 02 अगस्त, 2022 के द्वारा राज्य शासन के पेंशनरों/परिवार पेंशनरों को दिनांक 01 मई, 2022 (भुगतान माह जून 2022 ) से छठवें वेतनमान में मूल पेंशन / परिवार पेंशन पर 174% की दर से एवं सातवे वेतनमान में 22% की दर से मंहगाई राहत स्वीकृत है।
राज्य शासन द्वारा राज्य के पेंशनरों / परिवार पेंशनरों को वर्तमान में देय मंहगाई राहत की दर में 01 अगस्त, 2022 से निम्नानुसार वृद्धि की सहर्ष स्वीकृति दी जाती है:-
1 अगस्त 2022 से (माह अगस्त 2022 की पेंशन परिवार पेंशन जो सितंबर 2022 में देय होगी) छठवां वेतनमान बालों के लिए 189 प्रतिशत और सातवां वेतनमान वालों के लिए 28%, इसके साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी।