MP NEWS- जहां नदी नहीं होती, शिवराज सिंह वहां भी पुल बनाने की घोषणा कर देते हैं, कमलनाथ ने कहा

छिंदवाड़ा
। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज छिंदवाड़ा के दमुआ और जामई जुन्नारदेव में आम सभा को संबोधित किया। श्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान से पट्टा देने की बात पूछो तो वे कोई जवाब नहीं देंगे, लेकिन जहां नदी नहीं होगी, वहां पर भी पुल बनाने की घोषणा कर देंगे।

श्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान से सबसे बड़ा सवाल मैं यह पूछना चाहता हूं कि प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिलेगा। श्री कमलनाथ ने कहा कि संबल योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार झूठ बोलते हैं। सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार ने संबल योजना में पात्र व्यक्तियों की जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं को भर दिया था। हमने ऐसे अपात्र व्यक्तियों को सूची में से हटाया और नया सवेरा योजना के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया।

श्री कमलनाथ ने कहा कि बहुत दिनों बाद मैं यहां आया हूं, मेरे ऊपर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है, लेकिन मेरे दिल में छिंदवाड़ा बसा रहता है। इसी जगह से 42 साल पहले मैंने अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित किया था। बाजार में रौनक देखकर खुशी होती है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });