कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जिला शहडोल मध्यप्रदेश की ओर से एक आवश्यक आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं एवं किसी भी स्थिति में मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार नगरीय निकायों के चुनाव की तिथि निर्धारित होने एंव आचार संहिता प्रभावशील होने से समस्त कार्यालय प्रमुखों एवं अधीनस्थ स्टाफो के अवकाश निरस्त करते हुए समस्त अवकाश पर तथा मुख्यालय छोड़ने पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध लगाया जाता है एवं विशेष परिस्थितियों में अवकाश संबंधी नस्तिया अधोहस्ताक्षरी एंव जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
कलेक्टर ने राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन वेयरहाउस का निरीक्षण किया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जिले के विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थित निर्वाचन वेयरहाउस का बाह्य मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बीएलओ ट्रेनिंग सेंटर कक्ष का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान राजनैतिक दल के श्री गोविंद साहू, श्री विष्णु प्रताप सिंह, श्री रविंद्र वर्मा, इंजीनियर श्री जी.के. पांडेय, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री मेवालाल रैकवार, निर्वाचन कंप्यूटर प्रभारी श्री संजय खरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।