भोपाल। महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों के न्यायलयीन प्रकरण वा अन्य कार्यों के लिए आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग सतपुड़ा भवन ने एक समिति बनाई है। जिसमें पांच प्राध्यापकों को रखा गया है।
डॉ मनोज कुमार भोपाल, डॉ वी के शुक्ला भोपाल, डॉ संदीप कुमार भोपाल, डॉ कैलाश ठाकरे सिहोर, डॉ नम्रता त्रिपाठी राजगढ़ को पांच सदस्यीय समिति में रखा गया है। इस समिति को 27/9/2022 को उपस्थित होकर अतिथि विद्वानों के न्यायिक मामले को सुलझाने और अन्य मामले के लिए उपस्थित होना है।
शासन प्रशासन से अनुरोध है कि अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण (भविष्य सुरक्षित)का मामला वर्षों से लंबित है।एक व्यवस्थित नीति बनाते हुए भविष्य सुरक्षित करें। अतिथि विद्वान ही नैक,रुसा, प्रवेश,प्रबंधन, अध्यापन,परीक्षा, मूल्यांकन आदि समस्त कार्य करते हैं। अतिथि नाम से छुटकारा सरकार दिलाए। साथ ही होने वाले ट्रांसफर से अतिथि विद्वान प्रभावित ना हो ऐसा आदेश पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया का जारी कर अतिथि विद्वानों को कुछ राहत दे।