लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत (NHM- National Health Mission) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय संविदा पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें/ Important Dates
विज्ञापन जारी होने की तिथि -21 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 28 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 27 अक्टूबर 2022
अनुबंध की तारीख -31 मार्च 2023 तक
पदों की संख्या एवं नाम/Number of posts & Name
कंसलटेंट वायरल डिजीज- 01 पद
इंसेक्ट कलेक्टर -01 पद
स्टेट कंसलटेंट- 01 पद
स्टेट कंसलटेंट आईटी- 01 पद
कुल पद- 04
वेतनमान/Pay Scale
इंसेक्ट कलेक्टर के लिए- ₹15000
कंसलटेंट वायरल डिजीज, स्टेट कंसलटेंट, स्टेट कंसलटेंट आईटी के लिए -₹45000 प्रतिमाह(INR)
उपरोक्त संविदा रिक्त पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, अन्य विवरण एवं नियम पुस्तिका सेम्स लिमिटेड के वेब पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
विशेष नोट-
- ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
- यदि निर्धारित प्रारूप आवदेन नहीं किए गए अथवा अपूर्ण आवेदन स्वयमेव निरस्त माने जाएंगे।
- मिशन संचालक ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश के सीधी आवेदन को बिना कारण बताए स्वीकृत अथवा भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने का पूर्ण अधिकार होगा।