MP school education transfer policy - मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की स्थानांतरण नीति

Bhopal Samachar
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा आज दिनांक 8 सितंबर 2022 को अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए तबादला नीति 2022 की घोषणा कर दी गई है। एमपी एजुकेशन पोर्टल पर शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी अपलोड कर दी गई है। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। 

मंत्रालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अब कोई नई ट्रांसफर पॉलिसी जारी नहीं की जाएगी। जरूरत पड़ने पर इसमें संशोधन किया जाएगा। स्थानांतरण हेतु रिक्तियों की गणना प्रत्येक वर्ष दिनांक 30 अप्रैल की स्थिति में की जाएगी। शिक्षक सहित सभी संबंधों के लिए तबादले की प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष 15 मई तक पूर्ण कर ली जाएगी। 

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा ट्रांसफर टाइम टेबल 

  • नवीन विद्यालय, संकाय वृद्धि, युक्तियुक्त करण इत्यादि के फल स्वरुप सेटअप में संशोधन दिनांक 31 दिसंबर तक आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा। 
  • एजुकेशन पोर्टल पर प्रत्येक कर्मचारी की व्यक्तिगत व पदस्थापना संबंधी जानकारी अपडेट करने के संबंध में प्रक्रिया 15 जनवरी तक सभी कार्यालय प्रमुख संकुल प्राचार्य आहरण संवितरण अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी संभागीय संयुक्त संचालक एवं आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा। 

  • वास्तविक एवं प्रत्याशित रिक्तियों का निर्धारण 31 जनवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी संभागीय संयुक्त संचालक एवं आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा। 
  • एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का प्रदर्शन दिनांक 1 मार्च तक आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा। 
  • स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 31 मार्च आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा। 
  • ऑनलाइन ट्रांसफर आर्डर जनरेट करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा। 
  • भार मुक्ति एवं कार्यभार ग्रहण करने संबंधी कार्रवाई 15 मई तक समस्त कार्यालय प्रमुख संकुल प्राचार्य आहरण संवितरण अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा पूर्ण की जाएगी। 

कुल 12 पेज की मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय की स्थानांतरण नीति पढ़ने के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध ट्रांसफर पॉलिसी पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!