MP TET पास शिक्षक उम्मीदवारों का भोपाल में प्रदर्शन, वर्ग 3 में 51000 पदों पर भर्ती की मांग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों ने अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों के उम्मीदवार एकजुट हो चुके हैं और दूरदराज के इलाकों से उम्मीदवारों का आने का सिलसिला लगातार जारी है।

उम्मीदवारों का कहना है कि 2011 से वो शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे थे। 2018 में शिक्षक भर्ती निकली। पिछले चार साल से शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। सरकार ने 2018 में 62 हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान किया था। उसके बाद 30 हजार के लिए एग्जाम ली गई। 

इसमें भी कुछ विषय ऐसे थे जो नाम मात्र के लिए पद घोषित किए गए। उनकी मांग है कि जो पात्र अभ्यर्थी है उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाए। कई साथी है जो उम्मीद में थे कि स्थायी शिक्षक भर्ती होगी। हम अभी मानसिक तनाव झेल रहे है। रोजगार के लिए पहले प्राइवेट कोचिंग और प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे, लेकिन शिक्षक भर्ती नहीं होने से चार सालों से वह भी बंद है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });