MPPSC NEWS- बायलर निरीक्षक ग्रेड 1 एवं 2 के निरस्त उम्मीदवारों के अभ्यावेदन का निराकरण

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इंदौर द्वारा बताया गया है कि स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2022 के अंतर्गत बायलर इंस्पेक्टर ग्रेड-1 एवं ग्रेड-2 हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों से प्राप्त आपत्ती अभ्यावेदन का निराकरण कर दिया गया है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक इसी न्यूज़ में उपलब्ध कराई जा रही है। 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 6486 के अनुसार आयोग के विज्ञापन क्रमांक 05/2020 / 29.12.2020 के अंतर्गत राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के तहत मध्य प्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के बायलर निरीक्षक ग्रेड-1 के कुल 03 पद (UR-01, ST-01, OBC-01 ) एवं बायलर निरीक्षक ग्रेड-2 के कुल 01 (OBC-01) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। 

आयोग की विज्ञप्ति क्रमांक 4976/06/2021 / चयन इन्दौर दिनांक 20.07.2022 द्वारा बायलर निरीक्षक ग्रेड-1 एवं बायलर निरीक्षक ग्रेड-2 के पद हेतु विभिन्न कारणों से आवेदकों की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने की सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की गई थी, जिसमें निर्देशित किया गया था कि उपरोक्त पदों की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में कोई आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जाना है तो विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 15 दिवस की अवधि में आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है। 

आयोग द्वारा जारी उक्त विज्ञप्ति के संदर्भ में कुल 25 आवेदकों द्वारा आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए जाकर उम्मीदवारी निरस्ती के संबंध में पुनः विचार किए जाने का निवेदन आयोग से किया गया है। निम्नलिखित 05 आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आपत्ति अभ्यावेदन जाँच / परीक्षण उपरांत आयोग के आदेशानुसार मान्य की जाकर साक्षात्कार की उम्मीदवारी मान्य की जाती है :- 

SE200902011095 - MAYANK SADAN
SE201202014202 - PARAG DINKAR ZADE
SE201402016693 - RAJEEV SONI
SE201002012238 - ARUN KUMAR PATEL
SE202801003501 - RITESH SITARAM YADAV

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!