मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (रेडियो) एग्जामिनेशन 2021 के लिए कॉरिजेंडम नंबर 3 जारी कर दिया है। इसमें परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बताई गई है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी शुद्धि पत्र क्रमांक 03/05/2021 दिनांक 1 सितंबर 2022 के अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा गृह विभाग, मध्य प्रदेश शासन के लिए उप पुलिस अधीक्षक रेडियो का विज्ञापन क्रमांक 05/2021 दिनांक 23 जून 2021 को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था। जिसे रोजगार और निर्माण समाचार पत्र में दिनांक 28 जून 2021 के अंक में प्रकाशित किया गया था।
उप पुलिस अधीक्षक परीक्षा-2021 के लिए विज्ञापित पदों के लिए ऑफलाइन पद्धति से परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दिनांक 16 अक्टूबर 2022 दोपहर 12:00 से 3:00 तक आयोजित तक मध्य प्रदेश के 4 परीक्षा केंद्रों इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र दिनांक 7 अक्टूबर 2022 से उपलब्ध होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्ववत ही रहेंगी।
शुद्धि पत्र एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से शुद्धि पत्र पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।